logo

गढ़वा: क्लिनिक ऑन स्क्रीन में नजर आए ये विधायक, निदेशक ने पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत

11722news.jpg

द फॉलोअप टीम, गढ़वा: 

झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सरयू राय,रामचन्द्र चंद्रवंशी, विधायक दीपिका पांडेय सिंह एवं अनंत ओझा का शुभ आगमन आज क्लिनिक ऑन स्क्रीन (गढ़वा) में हुआ। क्लिनिक के निदेशक प्रदीप सिंह एवं संजय सिंह के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। यहां की सुविधा स्वच्छता को देखकर काफी उत्साहित हुए व टीम के सभी सदस्यों को बधाई भी दिया।

मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा
शक्ति कुमार सिंह ने क्लिनिक ऑन स्क्रीन के सुपरस्पेशलिटी ओपीडी सेवाओं के सारी जानकारी दी उसके पश्चात सरयू राय ने इस नए सोच और ऑन स्क्रीन मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी सुपरस्पेशलिटी ओपीडी क्लिनिक खुलने से स्थानीय लोग जिन्हें ओपीडी सेवाओ के लिये बाहर जाना पड़ता था वे लाभान्वित होंगे। उनका समय भी बचेगा।

क्लिनिक में किफायती हों सेवाएं
वहीं दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि सेवाएं किफायती होनी चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े। वहीं शक्ति सिंह ने कहा कि अब तक ऑनलाइन ओपीडी के माध्यम से लगभग 500 लोगों का चिकित्सीय परामर्श किया गया जिससे लोगों के आने-जाने का खर्च व समय दोनों बचाया गया उस हिसाब से अब तक लगभग 12.5 लाख रुपये मरीजो का बचत हुआ। वहीं रामचंद्र चंद्रवंशी एवं अनंत ओझा ने इस नई सोच की सराहना की।