द फॉलोअप टीम, पटना:
बिहार में बीजेपी मंत्री नीरज सिंह बब्लू के बयान से उत्पन्न राजनीतिक संकट दूर करने के लिए सुशील मोदी ने पहल शुरू कर दी है। नीरज सिंह बब्लू के बयान से नाराज जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने सरकार गिराने की धमकी दे दी है। दरअसल बीजेपी नेता और मंत्री नीरज कुमार बब्लू ने मांझी पर हमला बोलते हुए कहा कि, मांझी को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए। इससे जीतन राम मांझी की पार्टी ने गंभीरता से लेते हुए सरकार गिराने की धमकी दे दी।
बिहार की राजनीति गर्म
दोनों नेताओं के बाद से हम के रुख से बिहार की राजनीति गर्म हो गई है। विवाद बढ़ने पर सुशील मोदी राजनीतिक संकट दूर करने के लिए अब मैदान में उतर गए हैं। सुशील मोदी ने कहा है कि जीतन राम मांझी सीनियर नेता हैं। उनपर घटक दलों की ओर से बयानबाजी नहीं होनी चाहिए।
जानें क्या है पूरा मामला
यह पूरा प्रकरण जीतन राम मांझी की ओर से ब्राह्मणों को लेकर अपशब्द बोलने से जुड़ा है। मांझी सोमवार को ब्राह्मणों को अपशब्द बोलने के बाद डैमेज कंट्रोल के रूप में ब्राह्मण भोज कराया था। लेकिन इसको लेकर तरह तरह से बयान सामने आ रहे हैं।