logo

ममता बनर्जी ने सिनेमा हॉलों को एक अक्टूबर से खोलने की दी अनुमति, सिनेमा प्रेमियों के चेहरे चमके

1495news.jpg
द फॉलोअप टीम, कोलकाता 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण बंद पड़े सिनेमा हॉल को फिर से खोलने की इजाजत दी है। सीएम ममता ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। सिनेमा हॉलों को एक अक्टूबर से राज्य में काम करने की अनुमति दी है। इस खबर से बंगाल के सिने प्रेमियों के चहरों पर चमक देखी जा रही है।

50 लोगों को ही जाने की अनुमति 
सिनेमा हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग नियमों और अन्य कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। अधिकतम 50 लोगों को ही सिनेमा हॉल में जाने की अनुमति दी जाएगी। 

दुर्गापूजा समितियों को दिशा-निर्देश
बता दें कि ममता बनर्जी ने गुरुवार को आगामी त्योहार के लिए दिशा-निर्देशों की घोषणा की है। इसके तहत उचित वेंटिलेशन के लिए पंडाल को चारों तरफ से खुला होना चाहिए। हैंड सैनिटाइजर अनिवार्य रूप से पंडालों के प्रवेश वाले जगह पर रखा जाना चाहिए और चेहरे मास्क पहनना बाध्यकारी होगा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की प्रत्येक दुर्गा पूजा समिति को पचास-पचास हजार रुपये उपलब्ध कराने की भी घोषणा कर चुकी है।