logo

लोजपा नेता अनिल उरांव का अपहरण, मांगी गई 10 लाख रुपये की फिरौती

7941news.jpg
द फॉलोअप टीम, पूर्णिया:
लोजपा नेता और पूर्णिया मनिहारी विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी रहे अनिल उरांव का अपहरण कर लिया गया है। 35 वर्षीय अनिल का अपहरण फिरौती के लिये किया गया है। वे गुरुवार की दोपहर किसी व्यक्ति से मिलने सर्किट हाउस के पास गए थे। तब से वह घर नहीं लौटे। वह हाफ पैंट और टीशर्ट पहने हुए हैं।

मांगी गयी 10 लाख की फिरौती
शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे अनिल उरांव के घर वालों को फोन कर 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई। परिजनों ने केहाट थाना में सूचना दी। घरवालों ने पुलिस को एक अपहरणकर्ता का फोन नंबर भी दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फिरौती के लिए आया था फोन
अनिल उरांव की बहन राज्य महिला आयोग की सदस्य रह चुकी है। सीमा ने बताया कि जब वह देर शाम उनके भाई घर नहीं लौटे तो उनकी पत्नी पिंकी कुमारी ने उनके मोबाइल पर फोन किया। नम्बर स्विच ऑफ था। शुक्रवार सुबह एक अनजान नंबर से फोन आया कि 10 लाख रुपए की व्यवस्था जल्द करें तभी अनिल को छोड़ा जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि अनिल उरांव जमीन ब्रोकरी का भी काम करते थे।