logo

अग्रवाल बंधु हत्याकांड मामले में लोकेश चौधरी समेत तीन दोषियों को उम्रकैद

lokesh.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
लालपुर के अग्रवाल बंधु मर्डर के तीन दोषियों को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। हेमंत अग्रवाल और महेंद्र अग्रवाल की हत्या मामले के दोषी लोकेश चौधरी समेत तीन लोगों को उम्रकैद की सजा हुई है। तीनों को कोर्ट ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सजा सुनाई है। जिनको सजा सुनाई गई है उसमें लोकेश चौधरी, सुनील कुमार, धर्मेंद्र कुमार तिवारी शामिल है। इन तीनों के खिलाफ 20-20 हजार रूपए जुर्माना लगाया गया है। सोमवार को ही तीनों आरोपियों को दोषी करार दिया था। रविशंकर लाल को कोर्ट ने बरी कर दिया था। आज की सुनवाई अपर न्यायायुक्त विशाल श्रीवास्तव की अदालत में की गई। 


2019 की है घटना
गौरतलब है कि साल 2019 के 6 मार्च को एक निजी न्यूज़ चैनल के ऑफिस में डबल मर्डर ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी थी। जिसको लेकर शहर की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे थे। घटना के बाद मामले पर कार्यवाही की गई और न्यूज़ चैनल के मालिक सहित कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस मामले में तीन मुख्य आरोपियों को कोर्ट ने दोषी करार दिया। हत्याकांड की जांच और जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय ने तीनों आरोपियों को सजा सुनाई है। सोमवार को हुई सुनवाई से यह स्पष्ट हो गया कि पैसे की लेनदेन को लेकर लोकेश चौधरी और उनके सहयोगी होने अग्रवाल बंधु की हत्या की थी। हत्या के 21 महीने बाद तक भी लोकेश चौधरी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। लेकिन लगातार पुलिसिया दबाव के बाद उसने 9 दिसंबर 2020 को कोर्ट में सरेंडर किया था।