logo

जिला पुलिस ने 1420 किलो डोडा पकड़ा, 1 आरोपी गिरफ्तार

7576news.jpg
द फॉलोअप टीम, खूंटीः 

राज्य में नशाखोरी के खिलाफ प्रशासन अभियान चलाती रहती है। इसी कड़ी में जिला पुलिस ने बारूडीह और चालम गांव के पास एक पिकअप वैन से 1420 किलोग्राम अवैध डोडा बरामद किया। पुलिस ने मौके से मारंगहादा हाटिंग चौवली निवासी राम सिंह मुंडा को गिरफ्तार कर लिया। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी  
मामले के संबंध में जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि बारूडीह और चालम गांव के पास अवैध रूप से डोडा का भंडारण करने और बाहर भेजने संबंधी सूचना मिली थी। सूचना पर त्वरित कार्रवाई के लिए डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने बारूडीह और चालम गांव के बीच स्थित झाड़ी से छिपे खेत में डोडा लदा पिकअप और डंप डोडा बरामद किया। इसके साथ ही एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 1420 किलो डोडा, एक पिकअप गाड़ी, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद किया है।