द फॉलोअप टीम, रांची:
झारखंड हाईकोर्ट को नया जज मिला है। जस्टिस सुभाष चांद झारखंड हाईकोर्ट के 20वें जज होंगे। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डॉ. रवि रंजन ने मंगलवार को जस्टिस सुभाष चांद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में सेवारत सुभाष चांद का तबादला 11 अक्टूबर को झारखंड हाईकोर्ट में हुआ था। अब हाईकोर्ट में जजों की संख्या 20 हो गई है।
जस्टिस सुभाष चांद का ऐसा रहा करियर
गौरतलब है कि झारखंड हाईकोर्ट में न्यायाधीश के 25 स्वीकृत पद हैं। फिलहाल 20 जज कार्यरत हैं। सुभाष चांद की बात करें तो उन्होंने 16 सितंबर 2020 को इलाहाबाद हाईकोर्ट में एडिशनल जज के रूप में शपथ ली थी। साल 1988 में स्नातकोत्तर किया था। सुभाष चांद ने 1989 से लेकर मई 2001 तक हरिद्वार जिला न्यायालय में सिविल साइड में प्रैक्टिस किया था।
2001 में यूपी न्यायिक सेवा में नियुक्ति हुए
सुभाष चांद मई 2001 में यूपी न्यायिक सेवा में नियुक्ति किए गए। 4 जनवरी 2012 को उन्होंने उच्च न्यायिक सेवा में भी योगदान दिया। साल 2016 में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में प्रोन्नति हासिल की। गौरतलब है कि इसी महीने हाईकोर्ट को 4 नए जज मिले हैं। जस्टिस गौतम कुमार चौधरी, जस्टिस अंबुज नाथ, जस्टिस नवनीत कुमार औऱ जस्टिस संजय प्रसाद नए जज हैं।