logo

जुलाई में केंद्र से झारखंड को मिलेगी 33,13,540 वैक्सीन की डोज, आज से मुफ्त वैक्सीनेशन

9999news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:

21 जून केंद्र सरकार राज्य को मुफ्त टीका उपलब्ध कराएगी। पूरे देश में अब वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेज होगी। वैक्सिनेशन के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पेंशन पासबुक, एनपीआर, स्मार्ट कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र पर पहचान कर वैक्सीन देने की अनुमति मिल गई है। जिसके पास इनमे से भी कोई प्रमाण पत्र ना हो वह फोटोयुक्त राशन कार्ड दिखाकर भी वैक्सीन ले सकते है। झारखंड को केंद्र सरकार जुलाई में 33,13,540 वैक्सीन डोज देगी। 


केंद्र से मिला है शिड्यूल
केंद्र सरकार ने इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इसी शेड्यूल के अनुसार राज्य सरकार को टीकाकरण करने को कहा गया है। 33.13 लाख टीके में से 24,85,150 टीका राज्य को मुफ्त उपलब्ध कराए जाएंगे और 8,28,390 टीके  प्राइवेट हॉस्पिटल को दिए जाएंगे। निजी असपताल में भी 21 जून से वैक्सीन मिलनी शुरू हो जाएगी। जून में जितने दिन भी बचे हुए है उसमें 05 लाख 70 हजार 810 डोज वैक्सीन झारखंड आने की संभावना है। इसमें 04 लाख 50 हजार 960 डोज कोविशील्ड की होगी और 01 लाख 19 हजार 850 डोज कोवैक्सीन की होगी।


अब ऐसे होगा वैक्सीनेशन 
अब तक सिर्फ  45 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त वैक्सीन दी जा रही थी लेकिन अब 18 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को केंद्र और राज्य सरकारों के जरिए मुफ्त वैक्सीन मिलेगी। निजी अस्पतालों में भी वैक्सीन की मनमानी कीमत नहीं वसूली जाएगी। निजी अस्पतालों के लिए भी रेट तय  है। जैसे कोविशील्ड की एक डोज की कीमत 780 रूपये, स्पुतनिक V वैक्सीन 1145 रु और कोवैक्सीन 1410 रुपये तक वसूल सकते हैं। इसके अलावा 150 रूपये का सर्विस चार्ज लग सकता है। स्वास्थ्य विभाग के वरीय आईईसी प्रभारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि अब कंपनियों के बनाये टीके का 75 प्रतिशत टीका केंद्र खुद खरीदकर राज्यों को उपलब्ध कराएगा। जबकि, 25 प्रतिशत टीका निजी अस्पतालों में टीकाकरण के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।