द फॉलोअप टीम, रांची :
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और मंडल आयोग के पूर्व अध्यक्ष बीपी मण्डल की जयंती ओबीसी आरक्षण मंच के केंद्रीय अध्यक्ष कैलाश यादव के नेतृत्व में मनाई गई। आयोजन धुर्वा दलित वर्ग कार्यालय सेक्टर 2 में हुआ। जिसमें कैलाश यादव ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को ओबीसी को 14 से 27 एवं अनुसूचित जाति को 10 से 15 निजी क्षेत्रों में नौकरी के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण लागू करना चाहिए, वहीं कर्नाटक के तर्ज पर जातीय जनगणना कराने की पहल करनी चाहिए। सामाजिक न्याय के प्रणेता स्व.बीपी मंडल को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।उन्होंने कहा, बीपी मण्डल ने कहा था कि देश में ST SC OBC Minorities के लोगों को उनकी जनसंख्या के आधार पर आरक्षण देकर ही सामाजिक न्याय के साथ विकास किया जा सकता है।
झारखण्ड ओबीसी आरक्षण मंच ने किया आयोजन
जयंती कार्यक्रम में रामकुमार यादव, वंशलोचन राम, गोपाल यादव, महानगर अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, सुरेश राय, चंदेश्वर प्रसाद, केदार प्रसाद, मनोज कुमार, दिनेश कुमार, चन्द्रशेखर भगत, दीपक यादव सहित कई लोग मौजूद थे। आभार ज्ञापन मंच के उपाध्यक्ष बीएल पासवान ने किया।