द फॉलोअप टीम, रांचीः
10 महीने में 100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने पर वैश्विक कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में इसे भारत की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। दिल्ली एम्स में 100 करोड़ टीकाकरण पूरा होने का जश्न मनाया गया। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि ये एक बड़ी उपलब्धि है। मुझे उम्मीद है कि हम दिसंबर के अंत तक पूरी आबादी का टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने में पूरी तरह कामयाब होंगे। राजीव कुमार ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिलकुल सही दिशा में जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए देशवासियों को बधाई दी है। भाजपा के कार्यकर्ता टीका केंद्रों में जाकर मेडिकल स्टाफ और टीका लेने वालों का मुंह मीठा कराते नजर आए। दूसरी ओर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसपर सवाल उठाया है। वह कहते हैं, क्या मातम को उत्सव के रूप में मनाया जा सकता है? उन्होंने यह केंद्र सरकार और भाजपा से पूछा है।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ईटीवी भारत को बताया कि इस महामारी में किसी न किसी रूप में सभी ने अपनो को खोया है। जख्म अभी भी गहरे हैं. केंद्र सरकार को समझना चाहिए कि ऐसी स्थिति में जश्न नहीं मनाया जा सकता। अगर नमस्ते ट्रंप और इंटरनेशनल फ्लाइट की आवाजाही पर समय रहते रोक लग गई होती तो लाखों लोगों की जान नहीं जाती। इसके लिए तो प्रधानमंत्री को तो देश से माफी मांगनी चाहिए थी। लेकिन ऐसा करने की बजाए देश को मुसीबत में डालने के बाद टीकाकरण की आड़ में जश्न मनाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-
100 करोड़ से ज्यादा आबादी को टीका लगाकर भारत ने रचा कीर्तिमान, पढ़िए! WHO क्या बोला