द फॉलोअप टीम, जमशेदपुर:
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में गार्बेज फ्री सिटी और सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को देश में 12वां और झारखंड में पहला स्थान मिला है। वहीं जुगसलाई नगर पर्षद को कम आबादी वाले जनसंख्या श्रेणी में झारखंड में प्रथम स्थान मिला है। इस शानदार उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने शहरवासियों को बधाई देते हुए कहा हैं कि टीम जमशेदपुर की सामूहिक सहयोग के कारण ही यह सफल हो पाया हैं।
सबके सहयोग से हुआ काम
बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना संकट के बीच शहरवासियों के सहयोग से जिला प्रशासन की पूरी टीम ने बेहतर कार्य किया है। जिस कारण पूरे देश में शहर का नाम रौशन हुआ है उन्होंने जिले के उपायुक्त समेत पूरे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्वच्छता अभियान में जुड़े कर्मियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि हमें और बेहतर करने की आवश्यकता हैं ताकि हम सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी जमशेदपुर की छवि विश्वस्तरीय बना सकें इसके लिए सरकार के स्तर से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
इसे भी पढ़ें
शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण में झारखंड बना नंबर वन, राष्ट्रपति ने दिया सम्मान