logo

इसे कहते हैं विकास, एक योजना को ध्वस्त करो दूसरी योजना को तैयार करो

4843news.jpg
द फॉलोअप टीम, धनबाद:
इसे कहते हैं विकास, जो बाबूडीह पॉलिटेक्निक इलाके में हो रही है। यहाँ एक योजना को ध्वस्त कर दूसरी को बनाया जा रहा है। दरअसल इस इलाके में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए यहाँ बने सभी सड़कों को तोड़ा जा रहा है। 2019 में ही इन सड़को का निर्माण किया गया था, जिसमे लाखों रुपये लगे थे। विधायक के फंड से इस सड़क निर्माण में 26 लाख रूपये की लागत आयी थी। ये सरासर आम जनता के पैसे की बर्बादी है। 

ये भी पढ़ें.......

लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी 
यहाँ कई कंपनियां ऑप्टिकल फाइबर लगवाने का काम कर रहीं है। यह एरिया काफी घनी आबादी वाला है। ऊपर से पाइप लाइन भी बिछाये जा रहे हैं, जिससे रास्ता पूरी तरह से जाम हो जा रहा है। आने जाने वाले लोगों को परेशानी भी हो रही है। लेकिन बड़ी परेशानी यह है कि जब यह पाइप बिछ जाएगी तो इस सड़क को बनाने की जगह मिट्टी से ढक दिया जायेगा।