logo

रांची में मॉब लिंचिंग: विधानसभा में इरफान अंसारी उठाएंगे मामला, पीड़ित को मिलेगा इंसाफ

6382news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
राज्यो में सुबह से ही एक और मॉब लिंचिंग की चर्चा है। मामला चूंकि रांची के पास का है, इसलिए इसे अतिरिक्त बल मिला है। घटना अनगड़ा के सिरका गांव का है, जहां बीती रात चोरी का आरोप लगाकर महेशपुर गांव के 26 वर्षीय मुबारक खान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। जामताड़ा से विधायक, राज्‍य हज कमेटी के अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष
डॉ इरफान अंसारी ने बयान जारी कर कहा है कि वो सोमवार को बजट सत्र के दौरान विधानसभा में मामला उठाएंगे। पीड़ित को हर हाल में इंसाफ मिलेगा।

सीएम से करेंगे बात, नहीं बख्शे जाएंगे दोषी
इरफान ने कहा कि अत्यंत दुख की बात है कि टायर चोरी का आरोप लगाकर असामाजिक तत्वों ने खंबे से बांधकर इतना पीटा कि मुबारक की मौत हो गयी। मामला अगर चोरी का था तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए थी। कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। ये रघुवर दास की सरकार नहीं है। मैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग करुंगा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। आरोपी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।