द फॉलोअप टीम, रांचीः
हाल में ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ट्विटर से लॉकडाउन लगने की अफवाह फैली थी। बाद में उसे फेक करार दिया गया। सोरेन का नाम और फोटो का इस्तेमाल कर लॉकडाउन (Lockdown) की अफवाह फैलाने के मामले में गोंदा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अफवाह से संबंधित जो भी मैसेज या वीडियो जारी हुआ था, उसके बारे में वाट्सएप ग्रुप के एडमिन से पूछताछ की जाएगी। पुलिस का कहना है कि वाट्सएप ग्रुप में जो भी मैसेज आता है, उसकी जवाबदेही ग्रुप एडमिन की होती है।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू की
इस मामले में गोंदा पुलिस ने कारवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने कई ग्रुप एडमिन को चिन्हित किया है। जल्द ही सभी से पूछताछ करेगी। पुलिस इसके अलावा साइबर थाना की पुलिस आईपी एड्रेस (IP Address) की मदद से अफवाह फैलाने वाले आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पूरे मामले की मॉनेटरिंग एसएसपी सुरेंद्र झा कर रहे हैं।
IT Act के तहत दर्ज हुआ है मामला
झामुमो के रांची जिलाध्यक्ष मुस्ताक आलम के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने इस मामले में धारा 505 ,420,170,124,54,एनडीएमए 2005 और 66 डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि अफवाह फैलने के बाद पुलिस पदाधिकारियों के पास भी फोन आने लगे थे। पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझाया कि किसी शरारती तत्वों के द्वारा अफवाह फैलाया गया है। इस वजह से इसपर ध्यान न दें।