logo

भारत के मुक्केबाज शक्ति मजूमदार का 90 वर्ष की उम्र में कोलकाता में हार्ट अटैक से निधन

8802news.jpg
द फॉलोअप टीम, कोलकाता: 
भारत के मुक्केबाज शक्ति मजूमदार(Shakti Majumdar) जो 1952 में हुए हेलसिंकी ओलंपिक(Helsinki Olympics) खेलों में शामिल रहे थे, उनका शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे। फ्लाइवेट मुक्केबाज शक्ति को वियतनाम के गुएन वान कुआ से वॉकओवर मिला था। लेकिन वह दक्षिण कोरिया के हान सू आन के हाथों हार गए थे। शक्ति ने फ्लाइवेट वर्ग में दो राष्ट्रीय खिताब जीते थे। 

बॉक्सिंग जगत में शोक की लहर 
मजूमदार की मौत के बाद पूरे भारतीय बॉक्सिंग में शोक की लहर है। ऐस में उनके शहर के बंगाल एमेच्योर मुक्केबाजी संघ(Bengal Amateur Boxing Association) के अध्यक्ष असित बनर्जी ने शोक जताते हुए कहा की बड़े दुख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि शक्ति मजूमदार का आज कोलकाता के बालीगंज में निधन हो गया।