द फॉलोअप टीम, गांधीनगर:
भारतीय तटरक्षक दल को पाकिस्तानी तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। गुजरात एटीएस के साथ एक संयुक्त अभियान में इंडियन कोस्ट गार्ड्स ने 8 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तानी नागरिकों के पास से इंडियन कोस्ट गार्ड्स ने 30 किलोग्राम हेरोइन बरामद किया है। नशे के खिलाफ अभियान में ये बड़ी कामयाबी है।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक ये पूरा अभियान गुजरात में जाखो के पास किया गया। गुजरात एटीएस के साथ मिलकर इंडियन कोस्ट गार्ड्स ने गुप्त सूचना के आधार पर ये ऑपरेशन चलाया था। टीम ने 14 अप्रैल की रात को मुस्तैदी के साथ इलाके में तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान टीम को संदिग्ध नाव दिखी। तटरक्षकों की टीम ने छापा मारकर उन्हें पकड़ लिया।
समुद्री रास्ते से गुजरात आता है नशा
जानकारी के मुताबिक समुद्र के रास्ते पाकिस्तान से बड़ी मात्रा में नशे का जखीरा गुजरात भेजा जाता है। गुजरात से नशे का सामान देश के बाकी हिस्सों में भेज दिया जाता है। पाकिस्तानी तस्कर छोटी नांवों के जरिये तस्करी की वारदात को अंजाम देते हैं ताकि किसी को शक ना हो। हालांकि इस बार इंडियन कोस्ट गार्ड्स के पास पुख्ता सूचना थी।