logo

India Corona Update: इस महीने दूसरी बार 40 हजार से कम मामले, डेल्टा प्लस वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता

11602news.jpg

द फॉलोअप टीम, डेस्क: 


कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है। केरल में डेल्टा वेरिएंट के 28 नए मरीज मिले हैं। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते 24 घंटे में देश में मिले नए कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा जारी किया है। भारत ने बीते 24 घंटे में 38 हजार 628 नए कोरोना मरीजों की पहचान की है। इस बीच देश में 617 मरीजों की जान चली गई। इस दरम्यान देश में 40 हजार 17 मरीजों की जान चली गई। 

अगस्त में दूसरी बार 40 हजार से कम मामले
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगस्त महीने में ये दूसरी बार है जब देश में 40 हजार से कम संक्रमित मिले हैं। इससे पहले बीते 2 अगस्त को देश में 30 हजार 549 कोरोना मरीज मिले थे। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में महामारी की शुरुआत से लेकर अभी तक 3 18 लाख 95 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 4 लाख 27 हजार 371 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक 3 करोड़ 10 लाख 55 हजार लोग ठीक भी हो चुके हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी भी देश में 2 लाख 12 हजार एक्टिव कोरोना मरीज हैं। इनका इलाज जारी है। 

अब तक 50 करोड़ नागरिकों का वैक्सीनेशन
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो इस वक्त वैक्सीनेशन देश में कोरोना महामारी से बचाव का एक ही तरीका है। स्वास्थ्य मंत्रालय और इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 6 अगस्त तक 50 करोड़ 10 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका था। बीते शुक्रवार को 49 लाख 55 हजार लोगों को टीका लगाया गया था। 

जानिए कोरोना से मृत्यु और संक्रमण का दर
भारत में अभी कोरोना मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। रिकवरी दर 97 फीसदी से ज्यादा है। एक्टिव केस 1.30 फीसदी है। कोरोना संक्रमित मरीजों के एक्टिव केस के मामले में भारत पूरी दुनिया 8वें स्थान पर है। मौत के मामले में भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे स्थान पर है। गौरतलब है कि देश में फिलहाल साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम है। फिलहाल ये 2.39 फीसदी है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 2.21 फीसदी है जो बीते 12 दिन के 3 फीसदी के मुकाबले कम है।