द फॉलोअप टीम, जमशेदपुरः
कोरोना काल चल रहा है इस वजह से परिक्षाएं नहीं हो रही हैं, यह बात बिल्कुल सही है। हालांकि 2 से 3 साल के सत्र में किसी ना किसी इंतजाम के साथ लगभग सभी शिक्षण संस्थान में परीक्षा का आयोजन होता ही रहा है। लेकिन कोल्हान यूनिवर्सिटी में हद से ज्यादा लापारवाही बरती जा रही है। बिष्टूपुर स्थित को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज 2020-2023 के सत्र के 120 छात्रों के दो साल पूरे हो गये हैं। लेकिन अभी तक एक भी समेस्टर की परीक्षा नहीं ली गयी है। छात्रों का आरोप है कि जब एग्जाम लेने की बात प्रिंसिपल के पास जाकर करते हैं तो प्रिंसिपल कहते है कि कुलपति से जाकर मिलो।
सुविधाओं का अभाव
प्रिंसिपल डॉ जितेंद्र कुमार का कहना है कि परीक्षा लेने की तैयारियां यूनिवर्सिटी ने कर ली है। छात्रों ने परीक्षा फार्म को भी भर दिया है। जैसे ही कॉलेज चालू होगा परीक्षा ली जाएगी। वहीं कोल्हान यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन एग्जाम लेने पर विचार किया गया था लेकिन यूनिवर्सिटी के पास सुविधाओं की कमी है।