द फॉलोअप टीम, साहबगंज:
साहबगंज में महिला थाना की प्रभारी रही रूपा तिर्की की संदिग्ध मौत मामले में अब पंकज मिश्रा, डीएसपी पीके मिश्रा, थाना प्रभारी एससीएसटी थाना रांची और रांची सिटी एसपी पर FIR दर्ज होगा। यह आदेश एसटीएसी स्पेशल जज ने दिया है। जज के आदेशानुसार सीआरपीसी 153 (3) के तहत एफआइआर दर्ज की जाएगी। रांची के एससीएसटी थाना को आदेश दिया गया है। यह आदेश एक वायरल ऑडियो के कारण आने की बात कही जा रही है।
वायरल हुआ था वीडियो
बता दें कि रूपा तिर्की की मौत के बाद दो ऑडियो वायरल हुए थे। पहला ऑडियो रूपा तिर्की और उसके बॉयफ्रेंड शिव कुमार कनौजिया का था, वहीं दूसरा ऑडियो डीएसपी पीके मिश्रा और एक व्यक्ति का था। जिसमें डीएसपी पीके मिश्रा रूपा तिर्की को गाली-गलौच देते हुए साफ सुने जा सकते थे।
सीबीआई कर रही जांच
बता दें कि रूपा तिर्की का शव 3 मई 2021 उनके सरकारी आवास में फांसी के फंदे से झूलता मिला था। झारखंड हाइकोर्ट ने सीबीआइ को मामले की जांच करने का जिम्मा सौंपा है। पंकज मिश्रा साहिबगंज जिला के बरहेट विधायक हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि के तौर पर काम करते हैं।