logo

शिकारीपाड़ा में लोगों को दी गई जन-कल्याणकारी योजना की जानकारी, दिव्यांगों को मिला पेंशन का लाभ

16285news.jpg

द फॉलोअप टीम, दुमका: 

झारखंड सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण योजना आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज सोमवार को शिकारीपाड़ा के  सरसडंगाल पंचायत में शिविर लगाया गया। शिविर में प्रधानमंत्री आवास कृषि विभाग, पेंशन,  खाद्य आपूर्ति, बिजली विभाग, श्रम विभाग ,इत्यादि विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया।

बीडीओ सहित ये अधिकारी हुए शामिल
शिविर में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं प्रखंड के कई कर्मी मौजूद थे। अधिकारियों ने सरकार की जन कल्याण योजनाओं के बारे में जानकारी दी। शिविर में प्रदान संस्था की ओर से पेंशन संबंधी समस्या के लिए आवेदन लिया जा रहा था। इस दौरान 2 दिव्यांग व्यक्ति जो कई वर्षों से पेंशन संबंधी आवेदन देकर थक गए थे उनको प्रदान संस्था की ब्लॉक कोर्डिनेटर धीरेंद्र कुमार के पहल पर पेंशन की स्वीकृति मिली।

2 दिव्यांगों को मिला पेंशन योजना का लाभ
दोनों को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पेंशन की स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान की और कहा कि अगले महीने से पेंशन मिलना आरंभ हो जाएगा। आज शिविर में कुल मिलाकर 52 व्यक्तियों की पेंशन की स्वीकृति हुई। वहीं जॉब कार्ड 30 और राशन कार्ड 5 लोगों को वितरण किया गया।