द फॉलोअप टीम, धनबाद:
झरिया के धर्मशाला रोड में ड्रेन का पानी सड़क के ऊपर तक भर आया। यह महज 15 मिनट की बारिश का नतीजा है जिसमें नगर निगम की लापरवाही साफ झलकती है। इस लापरवाही की वजह से एक हादसा होते होते टला। सड़क पर चल रहे ऑटो चालक को बिल्कुल भी इस बात का अंदाजा नही था कि ऑटो का चक्का ड्रेन में घुसता चला जा रहा है। इस दौरान ऑटो ड्रेन में पलट गया। लोगों की काफी कोशिश के बाद ऑटो को ड्रेन से बाहर निकाला गया। राहत की बात यह रही कि ऑटो में कोई यात्री नहीं था और किसी को कोई नुकसान नही हुआ है।
अकसर होती है घटनाएं
वहां के लोगों का कहना है कि बारिश के कारण हमेशा ऐसी घटनाएं होती रहती है। लोग अकसर यहां होने वाली घटना से घायल भी होते है। अगर निगम इस ड्रेन के किनारे बेरिकेडिंग कर दे दो इस तरह की घटनाओं से बचा जा सकता है। इस ड्रेन की चौड़ाई करीब 4 फीट और गहराई 6 फीट है।