द फॉलोअप टीम, बोकारो
बोकारो के चंदनकियारी में जन वितरण प्रणाली के द्वारा गरीबों को दिये जानेवाले अनाज की कालाबाजारी हो रही थी। एक गोदाम में रेड पड़ी और बड़े पैमाने में चावल जब्त किया गया। इसका व्यापार अंतरराज्य स्तर पर हो रहा था। जो चावल जब्त किये गये हैं उसका कोई स्टॉक रजिस्टर और रिसिप्ट नहीं मिला है। इन चावलों को पुरुलिया में रेपैकेटिंग कर अवैध तरीके से बेचा जाता था। इसकी गुप्त सूचना चास के एसडीएम को मिली थी जिसके बाद छापेमारी की गयी।
एसडीएम ने किया गोदाम को सील
अनुमंडल पदाधिकारी ने इस मामले में खुलासा किया है कि अंतरराज्य स्तर पर सक्रिय खाद्यान्न माफिया झारखंड के अनाज को पश्चिम बंगाल में बेच रहे थे। चावल गोदाम को एसडीएम ने सील कर दिया है उन्होंने गोदाम के मालिक से जल्द जवाब माँगा है कि उसके गोदाम में ये अवैध काम कैसे चल रहा था।
धनबाद से लाया जाता था चावल
एसडीएम ने बताया कि धनबाद से चावल लाया जाता था और बोकारो में स्टोर किया जाता था। यहां पर बोरियों को अदला बदला जाता था। इसके बाद बोरों में लिखे एफसीआई को हटा दिया जाता था। और फिर चावल से भरे बोरियों को पश्चिम बंगाल के पुरूलिया व अन्य क्षेत्रों में बेच दिया जाता था।