logo

ट्रक में फंस कर 1 किलोमीटर तक घिसटता रहा छात्र, शरीर के उड़ गए चीथड़े

5690news.jpg
द फॉलोअप टीम, आरा :
जिले के उदवंतनगर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक ने एक साइकिल सवार स्टूडेंट को कुचल डाला। मृतक कोचिंग के लिए घर से निकला था। जीरो माइल के पास ट्रक ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि वह ट्रक के पहिए में फंसकर 1 किलोमीटर तक घसीटाता रहा जिसकी वजह से उसके शरीर के चीथड़े उड़ गए। इस दौरान मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इधर, ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 



ट्रक से फँस कर 1 किलोमीटर तक घसीटाता रहा नाबालिग  
मृतक की पहचान चरपोखरी थाना क्षेत्र के पसौर गांव निवासी राम कुमार सिंह के पुत्र अंकुश कुमार (16 साल) के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार  शुक्रवार की सुबह लगभग सवा 6 बजे यह भीषण हादसा हुआ। ट्रक काफी तेज गति से आ रही थी जिसने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। आवाज़ सुन कर आस पास के लोगों ने देखा कि ट्रक के पिछले पहिए में साइकिल और साइकिल पर बैठा छात्र बुरी तरह फंसा हुआ है। लोगों से बचने के लिए ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को तेजी से भगाने शुरू कर दिया। लोगों के लाख चिल्लाने और हंगामा करने के बावजूद उसने ट्रक नहीं रोकी। लगभग 1 किलोमीटर घिसटाने के बाद पहिए से साइकिल सवार अंकुश कुमार निकला। लेकिन घसीटाने के कारण अंकुश के शरीर के चीथड़े हो गए, स्तिथि इतनी बुरी हो गयी थी की उसका  सिर भी चूर हो गया था।