logo

दुमका: जिले में धड़ल्ले से जारी है बालू की तस्करी, RJD जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की जांच की मांग

10921news.jpg
द फॉलोअप टीम, दुमका: 

दुमका जिले में धड़ल्ले से बालू की तस्करी हो रही है। जिले में अवैध तरीके से बालू की ढुलाई की जा रही है। गौरतलब है कि नियमों के मुताबिक इस वक्त बालू की ढुलाई नहीं होनी चाहिए लेकिन बेखौफ बालू माफिया अलग-अलग स्थानों से बालू की तस्करी कर रहे हैं। लोगों ने राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) के आदेश और नियमों को ताक पर रख दिया है। 

दुमका जिला में कई स्थानों पर बालू तस्करी
दुमका जिला के विभिन्न स्थानों पर लगातार बालू की तस्करी की जा रही है। जिला प्रशासन की चुप्पी इस मामले में कई सवाल खड़े करती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्या ये संभव है कि बिना जिला प्रशासन की सहमति अथवा संरक्षण के इतनी अधिक मात्रा में धड़ल्ले से बालू की ढुलाई हो। पूरे मामले में जिला प्रशासन की भूमिका संदिग्ध है। 


राजद जिलाध्यक्ष ने की मामले की जांच की मांग
मामले में दुमका राजद के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र यादव ने कहा कि पूरे जिले में किसी भी घाट की बंदोबस्ती सरकार द्वारा नहीं की गई है। बालू माफिया जेसीबी और डंपर के जरिए बालू की अवैध तरीके से ढुलाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से मामले का संज्ञान लेकर जांच की मांग करता हूं। जिले में अवैध बालू तस्करों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।