logo

रात के अंधेरे में हो रही बालू की अवैध ढुलाई, ट्रैक्टरों के शोर से ग्रामीणों की नींद हराम! पुलिस बनी मूकदर्शक  

13173news.jpg

द फॉलोअप टीम, पलामू:

राज्य में अवैध बालू खनन का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। बालू माफिया रात के अंधेरे में इस काले धंधे को अंजाम दे रहे हैं। लाख कोशिशों के बाद भी अफसरों के नाक के नीचे से अवैध बालू ढुलाई हो रही है लेकिन इससे अफसरों को क्या परेशानी भई। परेशानी तो होती है आम जनता को। जी हां! पांकी में अमानत नदी के किनारे बालू खनन और उसकी अवैध ढुलाई बड़े पैमाने पर हो रही है। रात में ट्रैक्टरों के तेज़ आवाज़ से ग्रामीणों की तो नींद ही हराम कर दी है। लोगों ने इसकी शिकायत भी की। 

बालू माफिया सक्रिय 
ग्रामीणों ने इसका विरोध भी जताया है। सरकार ने भी अवैध बालू को लेकर कड़ा तेवर अख्तियार कर रखा है। पांकी में बालू माफिया सक्रिय हैं, वे रात के अंधेरे में बड़ी मात्रा में बालू अमानत नदी और बोरोदिरी नदी से निकाल कर ट्रैक्टरों से प्रखंड के विभिन्न गांवों में ऊंची दामों पे बेच रहे है। बालू लदे वाहनों की वजह से सड़क खराब हो रही है। इसके प्रति पुलिस-प्रशासन की आंखें बंद हैं।

पुलिस के सामने हो रहा कांड 
प्रखंड के चंद्रपुर,बोरोदिरी,डंडार,ढुब,घाट से धड़ल्ले से सैकड़ो ट्रेक्टर से अवैध बालू का खनन और उसकी ढुलाई जारी है। बता दें कि यह सब पांकी पुलिस का रात्रि गस्ती दल के सामने होता है। लेकिन ना जाने पुलिस की कौन सी मजबूरी होती है जो वह चुप्पी साधे बैठे हैं। पुलिस मूकदर्शक बने हुवे है, या फिर बालू माफियाओं को प्रशासन का मौन समर्थन प्राप्त है।