logo

पुलिस ने मारा छापा, मिनी हाइवा सहित भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त

8300news.jpg
द फॉलोअप टीम, धनबाद:
 
जिले में अवैध कोयला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। पुलिस आए दिन छापेमारी कर ऐसे कारोबारियों का पर्दाफाश कर उन्हें हवालात भेज रही है। इसी कड़ी में एसएसपी असीम विक्रांत मिंज (Aseem Vikrant Minj) के निर्देश पर निरसा इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने देर रात पूरे बल के साथ निरसा थाना क्षेत्र के सोनबाद गांव के जंगलों में छापेमारी की। इस दौरान एक मिनी हाइवा और उसमें लदे लगभग 80 अवैध कोयला के बोरे को जब्त किया।

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
निरसा इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ कोयला तस्कर सोनबाद के जंगलों में अवैध कोयला को इकठ्ठा कर मिनी हाइवा के जरिए आसपास के भट्टों में खपाने की योजना बना रहे थे। बिना देरी किए अपने अंगरक्षक कृष्णा यादव और दलबल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए यह छापेमारी की गई।  अंधेरे का लाभ उठाते हुए अवैध कोयला तस्कर भाग खड़े हुए लेकिन मिनी हाइवा और उसपर लोड 80 बोरियों में भरे अवैध कोयले को जब्त करने में सफलता हासिल हुई। इस संबंध में विधिसंवत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।