द फॉलोअप टीम, रांची:
कहते हैं कि आधुुुुनिक समय आईटी का है। इसमें इंटरनेट की अहमियत अपने आप बढ़ गई है। सोशल माध्यमों का इस्तेमाल अब धडल्ले से हर कोई करता दिखलाई पड़ता है। व्हाटसएप और फेसबुक का दुनिया में दस में से 6-8 यूजर है। ये दोनों यूजर्स के उपयोगी फीचर्स रोज ही नए-नए सामने ला रहे हैं। इस खबर में जानिये कि कैसे फेसबुक से वीडियो डाउन लोड किया जाए।
FB पर Reels या वीडियो आते हैं पंसद
हममे से हर कोई फेसबुक (Facebook) चलाता है। वहां अपना समय बिताता है। लोगों को FB पर आऐ Reels या वीडियो पंसद आते हैं। कई लोग तो उसे अपने दोस्तो में शेयर भी करना चाहते हैं। लेकिन सबके साथ परेशानी एक ही है कि हम उस वीडियो को ऑफलाइन शेयर (Offline share) कैसे करें। उस वीडियो को FB के अलावा किसी और सोशल मीडिया (Social Media ) पर डाउनलोड (Download ) करके अपने दोस्तों में शेयर करने के बारे में बताते हैं।
कई एप भी कर सकते हैं मदद
वैसे तो FB से वीडियो डाउनलोड करने के अनेक एप (App ) आ गए हैंं। लेकिन आपको सावधानी का भी ध्यान रखाना होगा। क्योंकि कुछ ऐसे एप होते हैंं, जो आपके फ़ोन सिक्यूरिटी (Phone Security ) को भी चकमा दे सकते हैंंद्। आप साइबर अटैक ( Cyber Attack ) का शिकार हो सकते हैं। ऐसे में हम आपको किसी एप या सॉफ्टवेयर की सलाह नहीं दे सकते। इसके जगह आप वीडियो को बिना किसी सॉफ्टवेयर या एप के इनस्टॉल ( Install ) किये सीधे अपने मोबाइल के ब्राउज़र ( Browser ) से मोबाइल फाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।
पांच Step में जानते हैं डाउनलोड करना:
I. FB अप्प में जाकर उस वीडियो पर टैप करें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
II. आपको वीडियो के नीचे शेयर ऑप्शन दिखाई देगा, उसे टैप करें।
III. पॉप-अप वाले ऑप्शन से कॉपी लिंक पर टैप करें।
IV. अपने मोबाइल के ब्राउज़र में जाकर, fbdown.net सर्च करें ।
V. Copy link को पेस्ट करें, डाउनलोड पर क्लिक करें। आपको वीडियो आपके file में डाउनलोड होने लगेगा ।
वीडियो डाउनलोडर लिंक : https://fdown.net/index.php