logo

कोरोना: मास्क नहीं लगाना पड़ेगा महंगा, पकड़े गए ताे लगेगा जुर्माना

6532news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
देश में कोरोना का कहर फिर से शुरू हो गया है। कोरोना की विस्फोटक स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंभीर चिंता जताई है। बुधवार सुबह उन्होंने मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। उन्होंने कहा कोरोना की दूसरी लहर को तत्काल नहीं रोका तो मुश्किलें बढ़ जाएँगी।  हमेें त्वरित और निर्णायक कदम उठाने होंगे। वही झारखण्ड में भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सख्ती से कदम उठाये जा रहे है। मास्क को लेकर फिर से जांच शुरू हो गए है। गुरुवार से राज्य में फिर सख्ती से मास्क जांच अभियान शुरू हाेगा। बिना मास्क पकड़े गए ताे जुर्माना भरना हाेगा।

डरने की नहीं सावधानी बरतने की जरुरत 
रांची एयरपाेर्ट पर काेराेना की जांच शुरू हाे गई है। झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड में काेराेना से निपटने की पूरी व्यवस्था है। लाेगाें काे कोरोना से डरना नहीं है बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है। स्वास्थ्य सचिव ने राज्य के सभी उपायुक्तों काे इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।  कहा गया है कि बिना मास्क वालाें पर कार्रवाई से विभाग काे भी अवगत कराएं। वहीँ 55 दिन के बाद झारखंड में बुधवार काे सबसे ज्यादा 82 कोरोना मरीज मिले। पिछले 4-5 दिनों से कोरोना के एक्टिव केस फिर से बढ़ रहे हैं।