logo

मधुपुर उपचुनाव: हफीजुल हसन 25 मार्च को करेंगे नामांकन, गुरुजी और सीएम भी रहेंगे मौजूद

6518news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची: 
मधुपुर विधानसभा सीट पर होने जा रहा उपचुनाव सबसे चर्चित हो चुका है। सीएम हेमंत सोरेन कह चुके हैं कि मधुपुर से जीतते आये हैं और झामुमो ही जीतेगा। बता दें कि मधुपुर से झारखंड मुक्ति मोर्चा से हाजी हुसैन अंसारी लगातार विजयी होते रहे हैं। वो मंत्री भी कई बार रहे हैं। उनके निधन से सीट खाली हुई है। झामुमो ने उनके बेटे हफीजुल अंसारी को मंत्री बनाया है। वही प्रत्याशी भी होंगे। बुधवार को फॉलोअप से उन्होंने बताया कि वो 23 मार्च को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। वहीं 25 मार्च को नामांकन करेंगे। तब हम सभी के अभिभावक गुरुजी शिबू सोरेन, मुख्ययमंत्री हेमंत सोरेन समेत गठबंधन के सभी दलों के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। जीत हमारी पक्की है।

17 अप्रैल को होगी वोटिंग 2 मई को परिणाम
मधुपुर विधानसभा सीट पर चुनाव की तारीखों का एलान चुनाव आयोग कर चुका है। 17 अप्रैल को मतदान होगा। चुनाव का परिणाम 2 मई को आएगा। इसी दिन पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुदुचेरी विधानसभा चुनाव के भी परिणाम आयेंगे। 23 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। 30 मार्च को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है। बीजेपी और आजसू ने फिलहाल पत्ते नहीं खोले हैं।