द फॉलोअप टीम, गढ़वा:
कोराना काल में जिंदगी मानो थम सी गई है। सबसे अधिक असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ा है। इसमें भी सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं की स्थिति और भी गंभीर है। सरकारी स्कूलों में अधिकतर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चे पढ़ते हैं। इनके पास एंडरॉयड मोबाइल फोन नहीं होता, न ही लैप टॉप और कंप्यूटर ही उपलब्ध रहता है। इसके साथ नेट की सुविधा भी मिलनी मुश्किल होती है। लेकिन यदि शिक्षक चाह लें तो प्रयास सफल भी होते हैं। ताजा उदाहरण है राज्य कृत गोविन्द +2 उच्च विद्यालय, गढ़वा।
पीडीएफ और वीडियो भी बना माध्यम
स्कूल के प्रधानाध्यापक आफताब आलम के निर्देश से सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाया जा रहा हैं। स्कूल में IT/ITeS की प्रशिक्षण ऑनलाइन क्लास की जरिए चलाया जा रहा हैं। इसका प्रशिक्षण सन्नी केशरी दे रहे हैं। स्कूल के बच्चे ऑनलाइन क्लासेज का लाभ उठा रहे हैं। पढ़ाई के साथ – साथ साप्ताहिक परीक्षा भी होती है ताकी बच्चो की रुची बनी रहे। केशरी ने बताया कि AISECT कंपनी, VC– Dhiraj Upadhyay द्वारा संचालित व्यवसायिक शिक्षा एवं कंपनी के मार्गदर्शन से बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस के अलावा रिटेन स्टडी मैटेरियल, पीडीएफ और वीडियो के द्वारा भी प्रशिक्षित करने का प्रयास जारी है।