द फॉलोअप टीम, रांची:
विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि प्रशासन जनता की सेवा में लगा है। जबकि इससे पहले भी सरकार बनी थी। लेकिन कभी भी पदाधिकारी ने 12 घंटे बैठकर काम नहीं किया। हेमंत सरकार आम जनता की सरकार है। दिन रात आपकी सेवा में लगी हुई है। ये बातें उन्होंने जामताड़ा के कुसबेडिया पंचायत में "सरकार आपके द्वार कार्यक्रम" में कहीं। कहा कि जितने लोग पेंशन फॉर्म भरेंगे सबको लाभ मिलेगा। झारखण्ड सरकार के द्वारा यूनिवर्सल पेंशन का लाभ आम जनता को दिया जाएगा। जिनकी आयु 60 साल है सभी को पेंशन मिलेगा लाल कार्ड पीला कार्ड हरा कार्ड वाली सारी बाधाओं को हमारे डायनामिक मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने खत्म कर दिया है।
इरफान ने आरोप लगाया कि भाजपा ने गरीबों का शोषण किया है। एबीसीडी कैटेगरी गरीब में लागू कर गरीबों का हक छीनने का प्रयास भाजपा ने किया था लेकिन हमारी सरकार ने सिरे से खारिज कर दिया यह हेमंत सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है। आप जनता से आग्रह करता हूं कि सरकार आपके पास आई है जिनको जो समस्या है आपलोग बताएं, समस्या का समाधान हम करेंगे। मौके पर बी.डी. ओ, सी.ओ. एम.ओ. स्थानीय मुखिया, बर्मन परिमल मंडल उत्तम रजक, परवेज रहमान, विनोद छतरी,आरसी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद।