logo

छत्तीसगढ़ से लापता बच्ची झारखंड पहुंची, बर्थडे के दिन सकुशल हुई बरामद

9067news.jpg

द फॉलोअप टीम, बलरामपुर (छत्तीसगढ़):
रामानुजगंज के पहाड़ी मंदिर के पास से तीन साल की बच्ची 25 मई को लापता हो गयी थी। लापता बच्ची को पुलिस ने झारखंड के भवरी गांव से बरामद किया है। बच्ची जिस परिवार के पास से मिली है, वहां बिल्कुल सुरक्षित थी। पुलिस बच्ची को झारखंड से लेकर जैसे ही रामानुजगंज पहुंची तो पता चला कि आज ही बच्ची का बर्थडे है। उसके बाद पुलिसवालों ने बर्थडे सेलिब्रेट किया। पुलिसकर्मियों ने दो केक मंगवाया और सेलीब्रेट किया। 

झारखंड कैसे पहुंची बच्ची
पुलिस ने बच्ची के गुमशुदा होने की सूचना मिलते ही पूरी ताकत के साथ जांच शुरू कर दी थी। तब उन्हें पता चला कि बच्ची झारखंड के ही एक गांव में है। पुलिस दलबल के साथ पहुंची तो, बच्ची की देखभाल करने वाले परिवार ने बताया कि बच्ची पहाड़ी मंदिर के पास अकेली थी। वे लोग पूजा करने गए थे। बच्ची को अकेला देख उन लोगों ने बच्ची को अपने पास बुलाया और परिजनों के आने का इंतजार भी किया, लेकिन कोई उसे लेने नहीं आया तो बच्ची को अकेला छोड़ना उस परिवार ने ठीक नही समझा। वे उसे अपने साथ उसे अपने घर ले आए। पूरे गांव को इसकी सूचना दे दी थी कि उन्हें एक बच्ची मिली है। अगर कोई इसकी खोजबीन करता है तो जानकारी दे। बच्ची के लापता होने के बाद से परिवार गम में डूब गया था।परिजन पूरे वक्त बच्ची लेकिन जन्मदिन के दिन ही उसके मिलने से परिवार में खुशी का माहौल है। बच्ची पूरी तरह सुरक्षित मिली।परिजनों ने उस परिवार का भी धन्यवाद किया, जिसने इस बच्ची को अपने बच्चे की तरह 2 दिनों तक देखभाल किया। रामानुजगंज पुलिस की उपस्थिती में बच्ची को परिजनों को सौंप दिया गया।