logo

तीन साल की मासूम की एम्बुलेंस में हुई मौत तो ड्राइवर शव उतारकर हुआ फरार

8961news.jpg
द फॉलोअप टीम, चाईबासा:

टोंटो थाना क्षेत्र के मौदा गांव में तीन साल की बच्ची तेज रफ्तार स्कूटी के चपेट में आ गयी थी।  वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। परिजन बच्ची को तुरंत चाईबासा सदर अस्पताल ले गए। वहां उसके सिर में 12 टांके पड़े इसके बाद बेहतर इलाज के लिये रिम्स रेफर किया गया।  

चालक ने एंबुलेंस से उतार दिया
मंगलवार को परिजन जख्मी पारो बारी को 108 एंबुलेंस से रिम्स रांची लेकर आ रहे थे। तभी बंदगांव घाटी के पास पहुंचते ही बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद एंबुलेंस ड्राइवर ने शव और बच्ची के माता-पिता को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में उतार दिया और वहां उन्हे छोड़कर भाग गया।

अधिकारी ने भेजा चाईबासा
बच्ची के गरीब माता-पिता काफी हताश और परेशान हो गए। इस बात की जानकारी जब अनुमंडल पदाधिकारी को हुई तो उन्होंने तुरंत दूसरे एंबुलेंस की व्यवस्था करते हुए उन्हें चाईबासा सदर अस्पताल भिजवाया।