द फॉलोअप टीम ,रांची
अब आपको जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अधिकारियों की चिचौरी नहीं करनी होगी। क्योंकि नगर निगम नए सिरे से नयी सोच के साथ ई ऑफिस शुरू करने जा रहा है। ऐसे में आम लोगो को सुविधा मिलेगी। नगर निगम कार्यालय को कचहरी रोड स्थित नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जा रहा है। 18 जनवरी को पूजा-अर्चना के बाद नई बिल्डिंग में ही कार्यालय चलेगा। नगर आयुक्त के निर्देश पर निगम में ई-ऑफिस शुरू करने की योजना बन रही है। इसके लिए सभी फाइलों की स्कैनिंग की जाएगी।
ये भी पढ़ें.....
निर्धारित समय पर होगा काम
तय किये गए निर्धारित समय में राइट टू सर्विस एक्ट के तहत ई ऑफिस में में कामों को जल्द किया जायेगा और आम लोगों को कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इस ई ऑफिस शुरू होने से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र 7 दिनों में वाटर कनेक्शन 30 दिनों में और खराब चापानल की मरम्मत 7 दिनों के अंदर हो जाएगी, व्यावसायिक भवन का नक्शा 60 दिनों, लॉज-हॉस्टल, मल्टीप्लेक्स का रजिस्ट्रेशन 30 दिनों के अंदर किया जायेगा।