द फॉलोअप टीम, कोरबा:
सनक के भी प्रकार होते हैं। छत्तीसगढ की बिजली नगरी कोरबा से ऐसे ही एक करेंट की कहानी सामने आई है। रैरूमाखुर्द थाना क्षेत्र अन्तर्गत जगड़ा में एक सिरफिरे युवक ने दो बाइक में आग लगा दी। जिसकी बाइक जालायी गयी है, उनका नाम दिलीप लकड़ा और जयप्रकाश यादव है। दोनों ने एक सिरफ़िर युवक के ऊपर मामला दर्ज करवाया है कि उसकी बाइक को विनोद पन्ना नामक युवक ने जला दिया है। दरअसल दिलीप अपने CD डीलक्स मोटरसाइकिल से नाले में नहाने गया था। उसके साथ गांव का ही ललित पन्ना भी गया। जब दोनों नहा रहे थे तभी नाला के पास एक व्यक्ति अपनी बाइक से आया। और बाइक रोककर दोनों से कहने लगा कि उसकी बाइक की पेट्रोल खत्म हो गयी है। उसे थोड़ा पेट्रोल चाहिए। तब दिलीप और ललित ने उसका नाम पूछा तो उसने बताया कि उसका नाम बिना पन्ना है और वह कोरबा से आया है। तब इन दोनों ने अपनी गाड़ी से उस वक्ती को आधा लीटर पेट्रोल निकालकर दे दिया।
टांगी लेकर दौड़ाया
जब इनदोनो ने पेट्रोल दे दिया तो वह व्यक्ति और अधिक पेट्रोल मांगने लगा। तब दिलीप ने मना कर दिया और कहा अऊर पेट्रोल नहीं दे सकता। इसपर वह अनजान व्यक्ति गुस्सा होने लगा और अपनी बाइक से टांगी निकालकर दिलीप की बाइक की पेट्रोल की टंकी में वार करने लगा और इन दोनों को भी दौड़ाने लगा। तब दोनों जान बचा कर भागने लगे।
तभी आया तीसरा व्यक्ति
ठीक उसी समय वहां दिलीप के जान पहचान का तीसरा व्यक्ति जयप्रकाश यादव दो दोस्त रूबिन तिर्की, प्रकाश किस्पोट्टाटा के साथ अपनी टीवीएस अपाचे से आया। जिन्हें भी झगड़ा कर टांगी से मारने के लिए दौड़ाने लगा तो वह भी अपनी जान बचा कर भागने लगे। बाइक वहीँ छोड़ दी। इसके बाद विनोद पन्ना ने उन दोनों के मोटर सायकल को आग लगा दिया ।