logo

शादी समारोह से लौट रही युवती को किया अगवा, 4 युवकों ने किया गैंगरेप

8920news.jpg
द फॉलोअप टीम, सहरसा:

जिले के सदर थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आ रही है। बता दें कि बलहुआ नहर के पास एक युवती के साथ चार अपराधियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को सारी घटना कि जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने करवाई करते हुए एक  आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
 
शादी से लौट रही युवती की किडनैपिंग
जानकारी के अनुसार पीड़िता शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रही थी। इस दौरान गाड़ी से आए चार युवकों ने पहले उसका अपहरण किया फिर गैंगरेप को अंजाम दिया। इसके बाद उसे डरा धमका कर छोड़ दिया। पीड़ित युवती किसी तरह से अपने घर पहुंची। उसने पूरे वारदात की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने सदर थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी। पुलिस ने वारदात में शामिल चार आरोपियो में से एक उपेंद्र यादव उर्फ संतोष को गिरफ्तार किया है। 

वारदात में शामिल 3 आरोपी फरार हैं
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि युवती अपने दोस्त के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थी। देर रात भोज खाने के बाद वापस गांव लौट रही थी। बलहुआ नहर के पास वाहन से आए चार युवक द्वारा उसका अपहरण कर लिया गया। आरोपियों में सिमराहा, वार्ड नंबर 35 निवासी मो हासिम , वार्ड नंबर 35 निवासी प्रभास कुमार और बलहुआ बैजनपट्टी गांव निवासी विजय यादव फरार हो गया है। वहीं, गिरफ्तार आरोपी वार्ड नंबर 13 का रहने वाला है।

पुलिस ने तत्काल शुरू की कार्रवाई
मामले के सम्बन्ध में सदर डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि गैंगरेप की सूचना मिली थी। एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। बाकी बचे आरोपी फरार चल रहे हैं। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। सभी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।