logo

डैम में हाईटेंशन तार टूट कर गिरा, लापरवाही ने ली दो सगे भाई समेत चार लोगों की जान

9739news.jpg
द फॉलोअप टीम, जमशेदपुर:
जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र में रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब 11 हजार वोल्ट का बिजली तार टूटकर पिपला डैम में गिर गया। इस दौरान डैम में नहा रही एक बुजुर्ग महिला समेत चार बच्चे करंट से झुलस गए और उनकी मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई शामिल हैं। बिजली का तार डैम के ऊपर से गुजरा था और जर्जर स्थिति में था। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग पर NH-33 को 4 घंटे जाम कर दिया।




मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन
आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर पर सड़क पर प्रदर्शन किया। जाम की वजह से सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने के प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण मुआवजा मिलने पर ही सड़क को जाम मुक्त करने की बात पर अड़े रहे। इसके बाद बिजली विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे। उन्होंने मृतक के आश्रितों को ढाई-ढाई लाख रुपए मुआवजा और घायल को भी उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया। तब ग्रामीणों ने सड़क जाम खत्म किया।

तत्‍काल 60-60 हजार रुपए परिजनों को दिए
बिजली विभाग के अधिकारियों ने तत्काल मृतक के परिजनों को 50-50 हजार रुपए दिया। इसके बाद करीब 5 बजे ग्रामीणों ने NH को जाम मुक्त किया। इधर, सभी मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने जल्द जर्जर बिजली के तारों को बदलने का आश्वासन भी ग्रामीणों को दिया। वहीं, सांसद विद्युत वरण महतो ने भी मृतक के आश्रितों को 10-10 हजार रुपए दिया।