द फॉलोअप टीम, पटना:
बिहार लोक सेवा आयोग ने बम्पर वैकेंसी निकाली है। अगर आप बिहार में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। बीपीएससी की ओर से 555 पदों पर नियुक्ति के लिए 67वीं प्रतियोगिता परीक्षा की अधिसूचना शुक्रवार की देर शाम जारी कर दी गई। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू होगी। इच्छुक कैंडिडेट बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 5 नवंबर तक फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से होगी। सामान्य अभ्यर्थियों को 600 रुपये, एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये, दिव्यांगों के लिए 150 रुपये दिव्यांग में 40 फीसद या उससे अधिक अनुमान्य होंगे। अन्य सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 600 रुपये देने होंगे।
सीटों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है
आयोग के संयुक्त सचिव अमरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा से पहले तक और भी अगर कोई वैकेंसी विभाग से आती है तो उसे भी इसमें शामिल किया जा सकता है। ऐसे में सीटों की संख्या में बदलाव हो सकता है। अंतिम तिथि तक ग्रेडुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसबार सबसे अधिक ग्रामीण विकास पदाधिकारी के133 पद, नगर कार्यपालक पदाधिकारी के 110 पद, बिहार प्रशासनिक सेवा (एसडीएम, एडीएम और सीनियर डिप्टी कलक्टर) के 88 पद, प्रखंड अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के 52, राजस्व अधिकारी और समकक्ष के 36 पद हैं।पीटी परीक्षा दो घंटे की होगी। इसमें 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। सीट से 10 गुना अधिक अभ्यर्थियों का मुख्य परीक्षा के लिए चयन किया जाएगा।
तीन विषयों की परीक्षा होगी
सेकंड स्टेप में मुख्य लिखित परीक्षा आयोजित होगी। इसमें तीन विषयों की परीक्षा होगी। दो अनिवार्य विषय सामान्य हिन्दी 100 अंक और सामान्य अध्ययन 300 अंकों की परीक्षा होगी। सामान्य अध्ययन में पेपर वन व और पेपर टू होंगे। हिन्दी में 30 फीसद अंक लाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा वैकेल्पिक 300 अंकों के विषय की परीक्षा देनी होगी। बीपीएससी ने 34 प्रकार के वैकेल्पिक विषयों के आप्शन दिए हैं। इसमें से ढाई गुणा अभ्यर्थियों को व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। तीसरे चरण में 120 अंकों का साक्षात्कार सह व्यक्तित्व परीक्षण होगा।