द फॉलोअप टीम, रांची:
राज्यपाल रमेश बैस से आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर बी.जी.पाठक (सेवानिवृत्त) एवं अन्य पदाधिकारियों ने राज भवन में भेंट कर उन्हें इस दिवस पर फ्लैग लगाया। राज्यपाल ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सशस्त्र सेना के सभी कार्यरत एवं अवकाशप्राप्त जवानों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस अवसर पर सशस्त्र सेना झंडा कोष में अंशदान भी किया।
क्यों मनाया जाता है झंडा दिवस
आजादी मिलने के बाद 28 अगस्त 1949 को भारत सरकार ने सेना के जवानों के कल्याण के लिए एक समिति का गठन किया था। समिति ने 7 दिसंबर को झंडा दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया। वहीं जवानों के कल्याण हेतु धन जमा करने के लिए समिति ने लोगों के बीच छोटे झंडे बांटकर, उससे चंदा इकट्ठा किया। इस झंडे में तीन रंग (लाल, गहरा नीला और हल्का नीला) तीनों सेनाओं को प्रदर्शित करते हैं।
यह भी पढ़ें:
सशस्त्र सेना झंडा दिवस: सैनिक कल्याण के लिए हेमंत सोरेन ने किया अंशदान