logo

बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा को पीटने वाले पांच ग्रामीण गिरफ्तार

8934news.jpg
द फॉलोअप टीम, गिरिडीह: 

सरिया कोयरीडीह में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी थी। घटना की सूचना पर बीडीओ पुष्कर सिंह वहां शव उठाने पहुंचे। बीडीओ को ग्रामीणों और परिजनों ने पीटा। उनके साथ बदसलूकी की गई। आजसू नेता अनुप पांडेय भी ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार हुए। मारपीट मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें शामिल दूसरे लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है। मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया था। पुलिसकर्मियों ने फिलहाल पांच लोगों की पहचान कर  गिरफ्तार कर लिया है।  


ये भी पढेंः https://thefollowup.in/news/8909/Two-killed-in-road-accident-in-Giridih-Saria-Koyridih

लोगों को समझा रहे थे बीडीओ
सड़क हादसे के बाद डुमरी इलाके से बड़ी संख्या में लोगों ने मांगों को लेकर सड़क जाम कर कर दिया था। मौके पर पहुंचे बीडीओ लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे। साथ ही शव उठाने की तैयारी भी की जा रही थी। इतने में उनके साथ मारपीट की गई थी। वहीं आजसू नेता अनूप पांडेय के साथ भी मारपीट की गई । पुलिस को तभी से मारपीट में शामिल लोगों की तलाश थी।