द फॉलोअप टीम, गोड्डा:
गोढ़ी चौक तालाब में अचानक से मछलियां मरने लगीं। मछलियों के मरने से स्थानीय लोग परेशान हैं। कुछ लोगों का कहना है ये गंदगी और प्रदूषण की वजह से हो रही है तो तो कुछ लोग इसे बीमारी कह रहे है। लोगों ने जांच की मांग की है। नगर परिषद का कहना है कि ऐसी समस्या अन्य तालाबों की भी है। ऐसे में मत्स्य विभाग को इसकी जांच करनी चाहिए ताकि समाधान किया जा सके।
कहीं बीमारी ना फैल जाए
मछलियों के मरने से लोग ऐसी आशंका जता रहे हैं कि आसपास कोई बीमारी ना फैल जाए। कुछ लोग तो मेरी हुई मछलियों को तालाब से निकालकर बाजार में बेच भी रहे है। नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र मंडल ने ऐसा करने से भी मना किया है। इससे लोगों को बचने को भी कहा है। जितेंद्र मंडल ने अश्वासन दिया कि तालाब का पानी सूखते ही उसकी खुदाई करायेंगे और जांच करवायेंगे।