द फॉलोअप टीम, निरसा (धनबाद):
ईसीएल मुगमा एरिया के कुमारधुबी भाग्यलखी इंक्लाइंड खदान में रविवार की देर रात लगभग 12 बजे केबल लूटने के लिए 20 अपराधियों ने धावा बोला। अपराधियों ने ईसीएल सिक्योरिटी टीम पर बम से हमला कर दिया। हमले में इंस्पेक्टर अवध बिहारी महतो की 2 उंगलियां उड़ गईं। इसके बाद अपराधी ने दुस्साहस दिखाते हुए सिक्योरिटी टीम पर तीन और बम फेंके।
रात 1 बजे दोनों ओर से हुई फायरिंग
सूचना मिलने पर सीआईएसएफ और पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। रात लगभग 1 बजे दोनों ओर से गोलियां चलीं। अपराधियों को बार-बार चेतावनी दी जा रही थी कि वे सरेंडर कर दें नहीं तो गोली मार दी जाएगी। रात 2 बजे पुलिस की टीम ने बताया कि अगर रात भर में अपराधियों ने सरेंडर नहीं किया तो सुबह खदान में घुसकर ऑपरेशन चलाया जाएगा।
अपराधियों की तलाश में ऑपरेशन
खबर लिखे जाने तक अपराधियों ने सरेंडर नहीं किया है और बाहर पुलिस कैंप कर बैठी हुई हैछ। वहीं कोलियरी प्रबंधक और पुलिस पदाधिकारी के द्वारा कोलियरी के अंदर जाने की रणनीति तैयार की जा रही है। सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी जा रही है।