logo

मां छिन्नमस्तिका मंदिर को खोलने की उठी मांग, उपवास मे बैठे भाजपा नेता-कार्यकर्ता और दुकानदार

10529news.jpg
द फॉलोअप टीम, रामगढ़:
राज्‍य में पिछ्ले कई महीनों से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू है। सभी धर्मस्थल भी पूरी तरह से बंद है। मंदिर बंद होने से श्रद्धालुओ को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है। इधर, प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर को खोलने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। रामगढ़ विधानसभा के युवा भाजपा नेता राजीव जयसवाल कीअगुवाई में मंगलवार को रजरप्पा के दुकानदार, फ़ूल विक्रेता,  नाई, पंडा समाज, नविक और कई श्रद्धालु  उपवास मे बैठे। यह एकदिवसीय उपवास मंदिर परिसर मे स्थित यज्ञशाला भवन में आयोजित हुआ। उपवास कार्यक्रम में हजारीबाग सदर विधानसभा के विधायक मनीष जयसवाल भी शामिल हुए। 



जल्‍द मंदिर नहीं खुला तो होगा आंदोलन: मनीष जयसवाल 
विधायक मनीष जयसवाल ने कहा कि माँ छिन्नमस्तिका का मंदिर खोलने पर सरकार को बहुत जल्द विचार करना चाहिए। नहीं तो इस आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह चंदनक्यारी के विधायक अमर कुमार बावरी,  भाजपा विरोधी दल के सचेतक सह बोकारो विधायक बिरन्ची नारायण, भाजपा झारखण्ड के प्रदेश मंत्री सह मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, भाजयुमो झारखण्ड प्रदेश के सह कोषाध्यक्ष अश्विनी कुमार, झारखण्ड के नागपुरी सुपरस्टार रमन गुप्ता, पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास जी के भाई मूलचंद साहू सहित कई सामाजिक संगठन के लोग व जिलों के कई विभिन्न जगहों से वीडियो संदेश के माध्यम से अपना समर्थन दिया। राजीव जयसवाल ने बताया कि यह झारखण्ड का एकमात्र सिद्धपीठ मंदिर ओर देश के विभिन्न राज्यों से लोग दर्शन को आते हैं। साथ ही मंदिर बंद होने से मंदिर परिसर में स्थित दुकानदार, फ़ूल विक्रेता, पंडा समाज के लोगो के समक्ष भुखमरी की स्थिती उत्पन्न हो गई है। राज्य सरकार जब सिनेमा हॉल, जीम, पार्क, बीयर बार खोल सकती है तो फिर मंदिर क्यों नहीं। आज हम सभी सांकेतिक उपवास के माध्यम से सरकार से आग्रह कर रहे है कि कोरॉना प्रोटोकॉल बनाकर जल्द मंदिर खोलने का आदेश दे नहीं तो । सड़क पर उतरकर हम सभी आंदोलन को बाध्य होंगे। 

ये हुए उपवास में शामिल
वही उपवास कार्यक्रम मे मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व जिलध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी , गोला सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, वरिष्ट नेता संतोष तिवारी, छोटू पंडा, राकेश पंडा, रमेश महतो,रवि हाजरा , प्रितम झा, ललन कुमार कश्यप, सूरज वर्मा, महेश कुमार, बबली सिंह, कृष्णा केवट, सुमित सिंह, छत्रू महतो, सचिन करमाली, गणेश साव, रंजन करमाली, सन्नी साव, प्रकाश बेदिया, पवन पटेल , बिट्टू रजक सुनिल यादव, भाजपा के पूर्व जिलध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी , गोला सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, रजरप्पा न्यास समिति के सचिव सुभाशिस पंडा, वरिष्ट नेता संतोष तिवारी, छोटू पंडा, विप्लव पंडा, संतोष पंडा, सबिर पंडा राकेश पंडा, रमेश महतो,रवि हाजरा , प्रितम झा, ललन कुमार कश्यप, सूरज वर्मा, महेश कुमार, बबली सिंह, कृष्णा केवट, सुमित सिंह, छत्रू महतो, सचिन करमाली, गणेश साव, रंजन करमाली, सन्नी साव, प्रकाश बेदिया, पवन पटेल , बिट्टू रजक सुनिल यादव सहित कई दुकानदार व पंडा समाज के लोग उपस्थित थे।