logo

कुछ ही देर में प्रारंभ होगी किसान नेताओं की बैठक, आगामी योजना पर करेंगे चर्चा

2878news.jpg
द फाॅलोअप टीम, नई दिल्ली 
सिंघु बॉर्डर पर डटे आन्दोलनकारी किसानों ने निरंकारी मैदान में सभा करने से साफ मना कर दिया है। सूत्रों के अनुसार सुबह 8 बजे से किसान नेताओं की एक अहम बैठक होने वाली है। उसी बैठक में किसान आन्दोलन की अगली रूप-रेखा तैय की जाएगी। इधर, किसान यूनियन, पंजाब के अध्यक्ष जगजीत सिंह ने बताया कि सरकार जब तक हमारी मांगें नहीं मानती, काले कानून वापस नहीं लेती, एमएसपी को लेकर बातें साफ नहीं करती, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। 

आन्दोलित किसानों को दिल्ली में प्रवेष की मिली इजाजत 
हरियाणा के रास्ते दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश की इजाजत तो मिल गई है। हालांकि, किसान इस दौरान दिल्ली के किसी और इलाके में नहीं जा सकेंगे। साथ ही इस दौरान पुलिस किसानों के साथ ही रहेगी। इजाजत के बाद भी किसान सिंघु बॉर्डर पर डटे हैं। किसान बुराड़ी स्थित निरंकारी में जाने से मना कर रहे हैं। वे बीती रात सिंघु बॉर्डर पर ही गुजारे।  किसान का आंदोलन सिंघु बॉर्डर पर जारी रहेगा या वे बुराड़ी जाएंगे, इसका फैसला थोड़ी देर बाद होने वाली बैठक में किया जाएगा।