logo

झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ, पीजी व यूजी में ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

2305news.jpg
द फाॅलोअप टीम, रांची 
झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय के यूजी और पीजी कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। इस प्रक्रिया में पहले मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा फिर काउंसलिंग कराई जाएगी। मेरिट लिस्ट के आधार पर काउंसलिंग 12 नवंबर से शुरू होगी। 13 नवंबर को एडमिशन के लिए सूची जारी कर दी जाएगी।

विद्यार्थियों को करना होगा आॅनलाइन भुगतान
विद्यार्थी 13 नवंबर से 14 नवंबर तक ऑनलाइन शुल्क का भुगतान कर यूनिवर्सिटी में दाखिला ले सकेंगे। इसके बाद खाली पड़े सीटों की लिस्ट 17 नवंबर को जारी कर दी जाएगी। 

तीसरी सूची 27 नवंबर को होगी जारी 
तीसरा सूची 27 नवंबर को जारी की जाएगी, इसके आधार पर विद्यार्थियों का नामांकन होगा। यूजी स्तरीय दो पाठ्यक्रम और पीजी स्तरीय 28 पाठ्यक्रमों में दाखिला होना है।

ये भी पढ़ें......

12 नवंबर तक पीएचडी प्रोग्राम को लेकर होगा रजिस्ट्रेशन  
26 पाठ्यक्रमों में दाखिला को लेकर विद्यार्थी 12 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। इन पाठ्यक्रमों में पीएचडी तिब्बतियन लैंग्वेज एंड कल्चर, फिल्म ट्राइबल एंड कस्टमरी ला, पीएचडी इन ट्रांसपोर्ट साइंस एंड टेक्नोलाजी, पीएचडी कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलाजी, पीएचडी इन कामर्स, पीएचडी इन मैथमेटिक्स, पीएचडी इन मैनेजमेंट, पीएचडी इन इकोनामिक्स, पीएचडी इन वाटर इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, पीएचडी इन हिंदी, पीएचडी इन इंग्लिश, पीएचडी इन पालिटिक्स एंड इंटरनेशनल रिलेशन, पीएचडी इन मास कम्युनिकेशन, पीएचडी इन केमेस्ट्री, पीएचडी इन जियो इनफार्मेटिक्स, पीएचडी इन फिजिक्स, पीएचडी इन एजुकेशन, पीएचडी इन नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी, पीएचडी इन ट्राइबल स्टडीज, पीएचडी इन लाइफ साइंसेज, पीएचडी इन म्यूजिक थियेटर आट्र्स, पीएचडी इन एनर्जी इंजीनियरिंग, पीएचडी इन एनवायरमेंटल साइंस,पीएचडी इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन आदि पाठ्यक्रम शामिल है।