logo

अपनी गलती से बीमार पड़े कर्मचारी तो नहीं मिलेगी स्पेशल लीव

10784news.jpg
द फॉलोअप टीम, जमशेदपुर:

कोरोना के नाम पर टाटा स्टील में कर्मचारियों ने लापरवाही शुरू कर दी थी जिसे देखते हुए टाटा स्टील प्रबंधन ने कर्मचारियों को दी जा रही स्पेशल लीव को बंद कर दिया है। कंपनी के वीपी एचआरएम ने इंटरनेट पर मंगलवार को सर्कुलर जारी किया जिसमें कई बदलाव देखें जा सकते हैं। उन्होंने कहा है कि कोरोना काल में दिए जा रहे स्पेशल लीव के लिए जो भी नियम लागू किये गए थे वह सब रद्द कर पहले के नियमों को लागू किया है। 

नियमों में किया बदलाव
अब अगर सोशल गैदरिंग के कारण कोई कर्मी-परिजन पॉजिटिव होते हैं तो उन्हें स्पेशल लीव नहीं मिलेगी। अगर कोई कर्मी निजी कारणों से पॉजिटिव हुआ व बेवजह घूमता है तो उसे स्पेशल लीव नहीं दी जाएगी। ऐसे में वह एपीएल, पीएल व सीएल व सिक लीव और मैटरनिटी लीव का इस्तेमाल कर सकते है।

इस स्थिति में मिलेगी लीव
किसी सामान्य कारण से कोई कर्मचारी अस्पताल में स्पेशल लीव में है या एसिम्प्टोमेटिक है तो उनको होम आइसोलेशन में दस दिन के लिए स्पेशल लीव व वर्क फ्रॉम होम की सुविधा मिलेगी। कोई कर्मी अगर काम के दौरान कंपनी में हाई रिस्क क्लोज कांटेक्ट में आता है तो उन्हें स्पेशल लीव मिलेगी। काम के दौरान कोई कर्मचारी या अधिकारी यात्रा करते हैं व पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उन्हें स्पेशल लीव मिलेगी। बच्चे की देखभाल के लिए वर्क फ्रॉम होम या फिर स्पेशल लीव मिलेगी। वैक्सीन लेने के बाद कर्मचारी को दूसरे दिन स्पेशल लीव मिलेगी।  

ऐसे मिल सकेगी टूर की सुविधा
कोरोना के कारण अधिकारियों व कर्मचारियों को बिजनेस और निजी टूर के लिए मंजूरी दी गई है। जो सर्कुलर जारी किया गया है उसमें कहा गया है कि कंपनी के काम से बिजनेस टूर के लिए कहीं भी जाने की इजाजत दी जाएगी। इसके लिए अप्रूवल पहले लेना होगा। पहले की तरह ही आवेदन देना होगा तब उसे अप्रूवल दिया जायेगा।  टूर को लेकर पूर्व में जितने भी आदेश जारी किए थे उसे खारिज किया गया है।