logo

चुनाव आयोग ने देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री को हटाया, नैंसी सहाय होंगी नई उपायुक्त

7787news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची: 

चुनाव आयोग ने देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को हटा दिया है। उनकी जगह नैंसी सहाय को डीसी बनाने का आदेश दिया है। बता दें कि 2 मई को मधुपुर उपचुनाव के लिए मतगणना होनी है। इससे पहले चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भतंत्री को हटा दिया है। 

चुनाव आयोग ने क्यों लिया फैसला
झारखंड के मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखी चिट्ठी में बताया गया है कि मंजूनाथ भजंत्री को देवघर डीसी के पद से हटाया जाता है और उनकी जगह झारखंड कैडर की 2014 की आईएएस अधिकारी नैंसी सहाय को देवघर जिला का निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त नियुक्त किया जाता है। चिट्ठी में ये भी कहा गया है कि ज्वॉइनिंग रिपोर्ट्स कल 10 बजे से पहले तक आयोग के पास भेजी जाये। 

निशिकांत दूबे ने भी दी प्रतिक्रिया
भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दूबे ने इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने मेरे ख़िलाफ़ देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भंजत्री के बनाए रिपोर्ट को ग़ैर क़ानूनी तथा उनके आचरण को झामुमो के कार्यकर्ताओं की तरह पाया। आख़िर आज तबादला हो गया। देवघर शिव की नगरी है। यहां सब कुछ बाबा बैद्यनाथ जी की मर्ज़ी से होता है। नई उपायुक्त नैंसी सहाय जी को बधाई ।