logo

ई-रिक्शा चालकों ने नगर परिषद के खिलाफ खोला मोर्चा, मनमानी वसूली का किया विरोध! 

15619news.jpg

द फॉलोअप टीम, दुमका: 

दुमका में ई रिक्शा चालकों ने नगर परिषद के सामने घंटो जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि दुमका के ई रिक्शा चालकों से नगर परिषद 10 रुपये प्रति ई रिक्शा चालकों से वसूली करती हैं जिसका विरोध किया जा रहा है। चालक सन्नी ने बताया कि 2021 से ई रिक्शा चालकों से  नगर परिषद अवैध वसूली कर रहीं हैं।

क्या है ई-रिक्शा चालकों की शिकायत
कहा कि चालकों के पास पैसा नहीं हुआ। देने में सामर्थ नहीं है तो नगर परिषद के लड़के हाथापाई करते है। हम सभी चालक 5रुपये व 10 रुपये करके 300-400 रुपये कमाते हैं। 200 रुपये ऋण में चला जाता हैं। उस पर परिवार चलाना है। बिजली का बिल देना पड़ता है। ऐसे में हम लोग नगर परिषद मांग करते हैं कि जो 10 रुपये प्रतिदिन कर लगाया गया है, उसे वापस ले। हम लोगों को बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन नहीं जाने दिया जाता हैं। वहां जाने दे।