द फॉलोअप टीम, दुमका:
झारखंड में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला किया गया है। कई आईएएस और आईपीएस अधिकारी बदले गए हैं। इस सिलसिले में दुमका उपायुक्त का भी तबादला किया गया। दुमका जिला के उपायुक्त अब रविशंकर शुक्ला हैं। उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने दुमका जिला का कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त के कार्यों को सराहा।
निवर्तमान उपायुक्त राजेश्वरी बी की प्रशंसा
दुमका के नए उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने निवर्तमान उपायुक्त राजेश्वरी बी की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोविड काल में दुमका जिला में बेहतरीन काम हुआ। उसी कार्य को तत्परता से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की जो भी कल्याणकारी योजनाएं हैं उनको धरातल पर सफलतापूर्वक उतारना उनकी प्राथमिकता होगी।
उपराजधानी दुमका का विकास साथ करेंगे
उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि सभी विभाग के पदाधिकारी साथ मिलकर उपराजधानी दुमका को विकास की ओर ले जाएंगे। रविशंकर शुक्ला 2021 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। दुमका का उपायुक्त नियुक्त किए जाने से पहले रविशंकर शुक्ला ऱाष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक के पद पर कार्यरत थे। दुमका में नए उपायुक्त के पदभार ग्रहण करते समय जिला के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।