logo

दुमका में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कई दिनों से मिल रही थी शिकायत

15145news.jpg

द फॉलोअप टीम, दुमका: 

दुमका जिले में अवैध माइनिंग को लेकर प्रशासन ने रविवार को बड़ी कार्रवाई शुरू की है। बता दें कि जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से लगातार अवैध कोयला और पत्थर खनन के मामले सामने आ रहे थे। जिला पुलिस-प्रशासन और वन विभाग ने संयुक्त रूप से बादलपाड़ा वन क्षेत्र में धावा बोला और रविवार सुबह से ही अवैध रूप से संचालित हो रहे कोयला खदानों को डोजरिंग कर बंद कराया। 

खनन माफिया कहीं नजर नहीं आये
प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान कोयला माफिया दूर-दूर तक नजर नहीं आए। इस दौरान शिकारीपाड़ा अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ नूर मुस्तफा, थाना प्रभारी एवं वन विभाग के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही.। इधर प्रशासनिक कार्यवाई के बाद कोयला माफियाओं में हड़कंप देखा जा रहा है। कार्रवाई आगामी कुछ दिनों तक जारी रहेगी।